Bihar: भागलपुर में यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, लोडेड हथियार व गोली का खोखा जब्त

भागलपुर पुलिस ने दो बदमाशों को लूट की योजना बनाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया. अभियुक्त के कमर से लोडेड हथियार व गोलियां बरामद हुई है. रेल व बस यात्रियों को लूटने की तैयारी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 1:57 PM

भागलपुर पुलिस ने दो बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए दबोच लिया. गुप्त सूचना के आधार पर इकाशचक थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की और दोनों अपराधी उसी समय पकड़ लिये गये जब वो लूट की योजना बना रहे थे.

सुबह चार बजे के पहले कार्रवाई

सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद अकबर और राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशिक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भीखनपुर तीन नंबर गुमटी के रहने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट की योजना बनाते हुए निकले हैं. जिसके बाद उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए निकल गयी.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ कर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे पटना, जमीन से लेकर आसमान तक कड़े पहरे की तैयारी
पुलिस को देखकर भागे, खदेड़कर पकड़ा

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सूचना पर जब वे अपनी टीम के साथ गुमटी नंबर तीन के पास पहुंचे तो बरहपुरा की ओर से काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे. सामने पुलिस को देखकर ये भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों को फौरन खदेड़ा. त्रिमूर्ति चौक पर बदमाशों को पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में अकबर के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा, और राजा की जेब से एक खाली गोली का खोखा बरामद किया गया.

यात्रियों को लूटने वाले बदमाश

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि अद्भुत हनुमान मंदिर और डिक्सन रोड के बीच होने वाली लूट पाट और छीन-छोर को वे लोग ही अंजाम देते हैं. और सोमवार सुबह भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आने वाले यात्रियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. दोनो ही अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास मिला है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version