भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के कुर्बन रोड स्थित दिलीप मंडल के आम बगीचा में रविवार सुबह गंगटी निवासी 30 वर्षीय अजीत यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. 2 साल के मासूम के सामने ही अजीत की हत्या निर्ममता से कर दी गयी थी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
मामले को लेकर मृतक की मां मीरा देवी और छोटे भाई आकाश उर्फ छोटू ने बताया कि अजीत अपने बेटे को बाइक पर लेकर घुमाने के लिए कुर्बन रोड पर चला गया. जहां से करीब नौ बजे किसी ने घर पर पहुंच जानकारी दी कि अजीत का शव कुर्बन रोड स्थित दिलीप मंडल के बगीचे में पड़ा हुआ है.
मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने बताया कि आम तौर अजीत कुर्बन रोड में नहीं जाता था. वहीं हत्या के बाद अजीत की बाइक दयानंद मंडल के फुलवारी के गेट पर लगी हुई मिली थी. जबकि अजीत पर पहला वार घने बगीचे के बीचो बीच किये जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं.
Also Read: Bihar: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के VC 6 महीने से गायब! यूनिवर्सिटी में ढोल पीटकर ढूंढा गया
परिजनों को आशंका है कि अजीत को किसी ने फोन कर उक्त स्थल पर बुलाया था. अगर ऐसा नहीं होता तो अजीत अपने छोटे बेटे को धूप में लेकर बाइक को घटनास्थल से आधा किलोमीटर पैदल क्यों लेकर जाता. पुलिस ने भी मामले में अजीत के मोबाइल नंबर का सीडीआर जांच निकालना शुरू कर दिया है.
अजीत हत्याकांड मामले में दो घटनास्थल बने हैं. पहला वहां जहां अजीत पर पहला वार किया गया. जहां अजीत का बेटा और झाड़ियों और जमीन पर खून के धब्बे मिले. उसी जगह पुलिस को दो अज्ञात लोगों के दो जोड़ी चप्पल भी मिले हैं. जोकि खून से लथपथ थे. पुलिस ने खोजी कुत्ते को उक्त चप्पलों को सूंघाया, जिसके बाद कुत्ता सूंघता हुआ भैरोपुर गांव के मोड़ पर जा पहुंचा. भैरोपुर मोड़ पर ही पुलिस को एक घर में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है.
घटनास्थल की जांच-पड़ताल के दौरान एक लड़की पुलिस के पास पहुंची और उसने एएसपी सिटी से मिल कर जानकारी दी कि रविवार सुबह नौ बजे वह अपने भाई दयानंद मंडल जो फूल व्यापारी है उसके साथ फूल तोड़ने के लिये फुलवारी आयी थी. जिस जगह अजीत का शव मिला था वहां दयानंद ने कुछ लोगों को अजीत पर वार करता हुआ देखा तो दयानंद उसे बचाने के लिए चला गया. मगर वह अजीत को नहीं बचा सका. हालांकि पुलिस लड़की के बयान के सत्यापन की जांच भी कर रही है. दयानंद के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अजीत हत्याकांड में दयानंद मिला हुआ है या फिर दयानंद पुलिस के सामने आकर हत्यारों का नाम बताएगा.
जब पुलिस ने मामले में दयानंद की खोजबीन शुरू की तो तकनीकी जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के बाद से ही दयानंद घटनास्थल से फरार है. टॉवर लोकेशन जांच में दयानंद के सुलतानगंज गनगनियां के रास्ते मुंगेर की तरफ भागने के साक्ष्य मिले हैं. इसको लेकर पुलिस ने मुंगेर और बांका पुलिस दोनों का ही सहयोग लिया है.
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE