Bihar News: भागलपुर के फेमस डांस टीचर ‘भीम सर’ की सड़क हादसे में मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
Bihar News: भागलपुर के फेमस डांस टीचर भीम सर की मौत एक सड़क हादसे में हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/bihar-road-accident-news-1024x640.jpg)
भागलपुर में मीरजान स्थित नटराज डांस अकादमी के संचालक लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर निवासी भीम कुमार मंडल उर्फ भीम सर (35) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. भीम सर लोकप्रिय डांस टीचर थे. भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मुंगेर से लौटने के दौरान हादसा
जानकारी मिली है कि भीम सर अपने अकादमी के अलावा सप्ताह में तीन दिन मुंगेर के अमैया गांव स्थित एक स्कूल में डांस सिखाने जाते थे. शुक्रवार को मुंगेर से लौटने के क्रम में उनके साथ उनका शिष्य लालूचक निवासी शिवम कुमार भी था, जो इस हादसे में घायल हो गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है और अस्पताल के ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है.
ALSO READ: Bihar Weather: बांका में 6 डिग्री तापमान, बिहार में अगले तीन दिनों का मौसम जानिए…
बाइक पर साथ बैठे जख्मी शिवम का इलाज जारी
घायल शिवम ने बताया कि मुंगेर के अमैया गांव में क्लास ले कर वे लोग बाइक से भागलपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक की टक्कर एक ऑटो से हो गयी. घटना के बाद वह सड़क पर गिर गया, उसे काफी चोट आयी थी. उसने देखा कि भीम सर भी सड़क पर गिरे पड़े हैं और उनका चेहरा और सिर लहूलुहान है. उसने उठने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खड़ा हो सका. फिर उसकी नजर सड़क पर गिरे उसकी मोबाइल पर गयी. उसने मोबाइल उठा कर अपने दोस्तों को कॉल किया. घटना में ऑटो पर सवार लोग भी घायल हो गये थे.
दो लोगों को किया गया था रेफर
जख्मी शिवम ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के वाहन से ही सभी घायलों को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे और भीम सर को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम करके पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
वर्ष 2023 में हुई थी शादी, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर है बुरा हाल
भागलपुर में डांस टीचर भीम सर स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय थे. सहजतापूर्वक डांस स्टेप सिखाना उनकी खासियत थी. 15 वर्ष पहले भीम सर ने मीरजान में नटराज डांस अकादमी की स्थापना की. भीम की शादी वर्ष 2023 के नवंबर माह में अंजली कुमारी के साथ हुई थी. गर्भवती अंजली का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि भीम की दुनियादारी ठीक-ठाक चल रही थी लेकिन उसकी खुशी को किसी की नजर लग गयी. पांच भाइयों में भीम चौथे नंबर है.