भागलपुर में JLNMCH के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया दुःख…

Bhagalpur Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर महिला से हुए रेप और हत्या के खिलाफ भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने कल रात कैंडल मार्च निकाल कर दुःख जताया और न्याय की मांग की. साथ हीं सैकड़ो की संख्या में जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी पूर्ण रूप से स्थगित कर हड़ताल पर जाने की घोषणा किए हैं.

By Abhinandan Pandey | August 16, 2024 10:51 AM
an image

Bhagalpur Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर महिला से हुए रेप और हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने कल रात कैंडल मार्च निकाल कर दुःख जताया और न्याय की मांग की.

साथ हीं सैकड़ो की संख्या में जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी पूर्ण रूप से स्थगित कर हड़ताल पर जाने की घोषणा किए हैं. हालांकि अस्पतालों की इमरजेंसी सर्विस शुरू रहेगी. हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि CPA यानी सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें: कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और मर्डर के बाद पटना एम्स में हड़ताल शुरू, ओपीडी और ओटी सेवाएं बाधित…

इस स्थिति से निपटने के लिए अधीक्षक ने HOD के साथ की बैठक

बता दें कि कल रात 12 बजे से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल अधीक्षक ने सभी एचओडी के साथ बैठक कर योजना तैयार कर रहे हैं. वहीं आज (शुक्रवार) सुबह छह बजे से शनिवार की सुबह छह बजे तक बीचआईएमए के सदस्य और पदाधिकारी हड़ताल पर जा रहे हैं. जिससे अस्पतालों में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान…

जूनियर डॉक्टरों ने कहा- मामले को दबाया जा रहा है

कैंडल मार्च में शामिल जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है. इसमें जो दोषी है उसको सबके सामने सार्वजनिक किया जाए. सरकारी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दे. डॉक्टरों ने कहा कि पुलिस थाने में घुसकर किसी दरोगा को मारा गया ? किसी अधिवक्ता को मारा गया? अगर नहीं, तो अस्पताल में घुसकर महिला डॉक्टर को क्यों मारा गया? इसकी जांच जरूरी है.

CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, क्या हिंसा के भी खुलेंगे राज?

Exit mobile version