वरीय संवाददाता, भागलपुर
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बरारी का निरीक्षण किया. डीएम ने संचालित योजनाओं की जानकारी ली. वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, बीएड कॉलेज, आइटीआइ, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक करने को कहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को 2 स्कूल में नामांकित छात्रों के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करने काे कहा. वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में तीन हजार आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता के में 10 हजार, कुशल युवा योजना में 12 हजार आवेदन लेने का निर्देश दिया. यह कार्य वित्तीय वर्ष के बचे हुए माह में होगा.
ऑनलाइन आवेदन का पंपलेट तैयार करें : डीआरसीसी के प्रबंधक को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का एक पंपलेट तैयार करने समेत प्रखंड स्तर पर सहायक प्रबंधक को नोडल बनाने काे कहा. ब्लॉक स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्लस टू विद्यालय, कौशल विकास केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया. प्रखंड में कुशल युवा योजना से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं का नामांकन/ रजिस्ट्रेशन कॉलेज व स्कूल स्तर पर ही करवाने का निर्देश दिया.
ब्लॉक स्तर से ही ऑनलाइन आवेदन करें : जिलाधिकारी ने योजनावार उपलब्धि का अवलोकन किया. सेंटर आये हुए बच्चों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के सेंटर से ही ऑनलाइन आवेदन करायें. इंटर स्तरीय विद्यालय काउंसलिंग कराकर ऑनलाइन आवेदन भेजें. डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि इंटर स्तरीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य के साथ शनिवार को बैठक करें. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन ऑनलाइन करने का निर्देश दें. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजनाएं संचालित की जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है