वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में शुक्रवार को परिणाम आधारित शिक्षा (ओबीइ) और तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन विषय पर सेमिनार हुआ. सेमिनार में कॉलेज के शिक्षकों को ओबीइ और गुणवत्ता आश्वासन तंत्र के कार्यान्वयन को लेकर जागरूक किया गया. बीसीइ के पूर्व प्राचार्य व मुख्य वक्ता डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि छात्र केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने और रोजगार कौशल बढ़ाने में ओबीइ की महत्वपूर्ण भूमिका है. परिणाम आधारित शिक्षा से स्नातकों के पास उद्योग के लिए आवश्यक दक्षता व कौशल बढ़ता है. डॉ निर्मल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के बारे मे सभी शिक्षकों को जानने की जरूरत है. आज के परिवेश में सभी संस्थान को एनबीए से मान्यता प्राप्त करना जरूरी है.
बीसीइ के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय ने ओबीइ सिस्टम को अपनाने में अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता आश्वासन से सुनिश्चित होता है कि शैक्षणिक संस्थान उच्च मानक बनाए रखें. अपनी कार्यशैली में लगातार सुधार करें. इससे संस्थान का विश्वास लोगों के बीच बढ़ेगा. देश में तकनीकी शिक्षा की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से मिले अनुभव से बीसीइ की शैक्षणिक गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव आयेगा. मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक प्रो सौरव कुमार समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है