– मिशन पहल के तहत संस्थानों के प्राचार्यों व जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र जारी वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मिशन पहल के तहत अब इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक के शिक्षक आसपास के स्कूली बच्चों को पढ़ायेंगे. बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ व अंग्रेजी का ज्ञान दिया जायेगा. कक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए मैट्रिक स्तर से ही बच्चों को मार्गदर्शन दिया जायेगा. विभाग ने मिशन पहल के तहत कार्य योजना तैयार कर ली है. तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नियमित शिक्षकों व बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्यों व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि छात्र व समाज के हित में इसका लाभ सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है