सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ फर्जी परीक्षार्थी, थंब इंप्रेशन जांच में पकड़ाया
सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ फर्जी परीक्षार्थी, थंब इंप्रेशन जांच में पकड़ाया
– शहर के 28 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 9331 परीक्षार्थी, 3437 ने छोड़ दी परीक्षा – बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शहर के 28 केंद्रों पर हुई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने के बावजूद परीक्षार्थी धांधली करने से बाज नहीं आये. नवस्थापित जिला स्कूल खिरनीघाट में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थी कुंदन कुमार की जगह पर बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के लाखा ग्राम निवासी मनीष कुमार परीक्षा दे रहा था. परीक्षा केंद्र पर थंब इंप्रेशन के बाद जांच में फर्जी पाया गया. कागजी कार्रवाई के बाद फर्जी परीक्षार्थी को बरारी पुलिस के हवाले कर केंद्राधीक्षक ने केस दर्ज कराया. गंडक नदी बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है? दो बजे खत्म हुई परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. 80 प्रतिशत प्रश्न आसान व 20 प्रतिशत सवाल कठिन थे. बांका के ढाका मोड़ निवासी प्रीतम कुमार ने बताया कि सबसे अधिक प्रश्न करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज के थे. मैथ के महज पांच प्रश्न आये. परीक्षार्थियों ने बताया कि बिहार से संबंधित कई प्रश्न आये. इनमें गंडक नदी नेपाल के बाद बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है. वहीं, बीते वित्तीय वर्ष में बिहार का सकल घरेलू उत्पाद कितना था. वहीं साइंस से मटर का बॉटनिकल नाम क्या है. भूगोल से वेम्बनाड झील भारत के किस राज्य में है, जैसे प्रश्न पूछे गये. रिजनिंग के एक भी सवाल नहीं आये. 3437 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा शहर के 28 केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 12768 में से 9331 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 3437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, सबसे अधिक बोल्डविन चाइल्ड स्कूल नाथनगर में 512 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, जबकि सबसे कम क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में 211 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है