श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती में शनिवार को विद्यालय स्तरीय गणित विज्ञान मेला एवं कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएयू के उप निदेशक शशिकांत शशि, वरीय शिक्षिका छाया पांडेय, मारवाड़ी कॉलेज के प्रो. विकल कुमार गुप्ता, टीएनबी कॉलेज के प्रो उदयकांत, शिशुपाल कुमार, आचार्य नवल किशोर दास, पूर्व आचार्या अनिता कुमारी व प्रधानाचार्य आकाश कुमार ने किया. वाटिका प्रमुख सोनी कुमारी के नेतृत्व में छोटे-छोटे भैया बहनों के बीच राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. मटकी फोड़ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. भैया बहनों द्वारा श्रीकृष्ण को समर्पित भजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इधर, कक्षा तृतीय से कक्षा दशम तक के भैया बहनों ने गणित, विज्ञान व संगणक पर कई प्रकार के प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी. इस अवसर पर मुन्ना कुमार देव, जयनिल कुमार झा, इंदु झा, सुमित रौशन, अशोक कुमार शर्मा, रितेश कुमार, आनंद कृष्ण, सोनू कुमार राय, पशुपति कुमार, गगन कुमार, मनोज कुमार मिश्र, कल्याणी साह, रीता कुमारी, अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, स्नेहा साहा, आरती कुमारी, अजय कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है