– अंगिका विभाग में मासिक क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित – टीएमबीयू के अंगिका विभाग में शनिवार को मासिक क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन विभाग की समन्वयक प्रो नीलम महतो, पूर्व समन्वयक डॉ मधुसूदन झा, साहित्यकार डॉ अमरेंद्र व सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने किया. इस अवसर पर शशि शंकर चौधरी द्वारा प्रदत्त अंगिका के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय डॉ तेज नारायण कुशवाहा की तस्वीर का अनावरण किया गया. वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तुलसी मंजरी उपन्यास के पात्रों का नकारात्मक और सकारात्मक पक्ष विषय पर विचार रखा. प्रतिभागी राजकुमार ने उपन्यास के पात्र मंजू दीदी व सकलदेव पासवान ने पत्र लिखना के ऊपर सकारात्मक पक्ष रखा. जबकि नकारात्मक पक्ष में अनिमेष एवं रजनीश शर्मा ने अपने विचार रखे. डॉ अमरेंद्र ने कहा कि तुलसी मंजरी उपन्यास की रचना समाज में फैली विकृतियों को आधार बनाकर की गयी है. क्विज व वाद विवाद प्रतियोगिता में विजयी रहे : क्विज में प्रथम राजनंदनी व लक्ष्मी कुमारी गोप, द्वितीय पूजा चौधरी व सकलदेव पासवान, तृतीय चंद्रलोक भारती व चंदन कुमार मधुकर रहे. वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम राजकुमार व सकलदेव पासवान, द्वितीय अनिमेष कुमार व रजनीश कुमार शर्मा रहे. कार्यक्रम संयोजक अंगिका विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ शोभा कुमारी व सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है