प्रत्येक प्रखंड के 10-10 सरकारी स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय

प्रत्येक प्रखंड के 10-10 सरकारी स्कूल बनेंगे उत्कृष्ट विद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:21 PM

भागलपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड के 10-10 सरकारी स्कूलों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के लिए उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जायेगा. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत एमआइपी (माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट) कार्यक्रम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राज्य में चलाया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह ने राज्य भर के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए को पत्र लिखा है. इस बाबत डीपीओ एसएसए डाॅ जमाल मुस्तफा ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से 10-10 विद्यालयों का चयन किया जाना है. चयन में इस बात का ध्यान रखना है कि उसे विद्यालय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. साथ ही साथ वहां पर विज्ञान शिक्षक भी मौजूद हैं. राज्य मुख्यालय से सभी चयनित स्कूलों के नाम, कक्षा छह से लेकर आठ तक बच्चों का कुल नामांकन व विज्ञान के शिक्षक व अन्य सूची मांगी गयी है. —– राजकीय पॉलिटेक्निक नाथनगर में लगेगा वाइ-फाइ भागलपुर . गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नाेलॉजी नाथनगर में इंटरनेट कनेक्शन के लिए एलएएन और वाइफाई लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इससे संस्थान के छात्रों व कार्यालयों के लिए तेज गति की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी. यह अधिसूचना संस्थान ने जारी कर दी है. इसके लिए निविदा भी निकाली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version