नामांकन खत्म होते ही छात्र संघ का चुनाव होगा : कुलपति
नामांकन खत्म होते ही छात्र संघ का चुनाव होगा : कुलपति
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा है कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. छात्र संघ चुनाव कराने के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार को कुलपति ने निर्देश दिए हैं. सभी तरह के नामांकन की प्रक्रिया जब पूरी हो जायेगी, उसके बाद छात्र संघ का चुनाव कराया जायेगा. ——————- प्राचार्यों तथा पीजी हेड के साथ कुलपति करेंगे बैठक भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों, पीजी विभागों के हेड व डीन के साथ कुलपति प्रो. जवाहर लाल जल्द ही बैठक करने वाले हैं. पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठकों में महाविद्यालय और पीजी विभागों की पढ़ाई, आधारभूत संरचनाओं व विद्यार्थियों से जुड़े आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा होगी. साथ ही सभी महाविद्यालयों को नैक से मूल्यांकन कराने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया जायेगा. वहीं पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों के साथ बैठक में पढ़ाई के अतिरिक्त परीक्षा संचालन, शोध, नवाचार और सिलेबस अपडेट करने को लेकर समीक्षा की जायेगी. — नवनिर्मित मल्टीपर्पस हॉल का कुलाधिपति करेंगे उद्घाटन भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में खेलो इंडिया स्कीम के तहत नव निर्मित मल्टीपर्पस हॉल (इंडोर स्टेडियम) का उद्घाटन अक्तूबर में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बताया की कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री और बिहार के शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है