– ट्रिपल आइटी भागलपुर में इंटरनल हैकथॉन का आयोजन – शिक्षा मंत्रालय के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 में भागीदारी से पहले इंटरनल हैकथॉन का आयोजन मंगलवार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आइटी) भागलपुर में किया गया. यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक प्रो पीके जैन के निर्देश पर किया गया. विक्रमशिला पुस्तकालय-सह-कंप्यूटर सेंटर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के कुल 41 समूहों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन तकनीकी बोर्ड के समन्वयक डॉ ध्रुवज्योति भट्टाचार्य, डॉ दिलीप कुमार चौबे, डॉ सूरज, डॉ संदीप राज, डॉ हिमाद्री नायक, डॉ अभिनव गौतम और डॉ ओमप्रकाश सिंह ने किया. छात्रों ने एआइ/एमएल तकनीकों का उपयोग कर आइपी, डोमेन और प्रोटोकॉल की विसंगति की जानकारी के लिए प्रोटोटाइप डिजाइन तैयार किया. वीडियो फ्रेम और चेहरे की गतिविधियों का विश्लेषण कर हेरफेर से बनी वीडियो का पता लगाया छात्रों ने पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर एक डैशबोर्ड बनाया. वहीं, डाकघर में एआइ बेस्ड पर्यावरण-अनुकूल कार्यशैली को बढ़ावा, डीपफेक वीडियो (SIH1683) का पता लगाने के लिए एक मशीन-लर्निंग आधारित समाधान विकसित करने के प्रोजेक्ट तैयार किये गये. इसमें वीडियो फ्रेम और चेहरे की गतिविधियों का विश्लेषण कर हेरफेर की गयी वीडियो सामग्री की पहचान की गयी. इसके अलावा कोयला खनिक प्रबंधन प्रणाली क्षेत्र में नवाचार, शहर भर में अनधिकृत निर्माण की ड्रोन से ऑनलाइन निगरानी जैसे प्रोजेक्ट की प्रस्तुति तीन अलग-अलग प्रयोगशालाओं में की गयी. निर्णायक में डॉ दिलीप कुमार चौबे, डॉ सूरज और डॉ संजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ चेतन बर्डे, डॉ सतीश कुमार कन्नकनवर, डॉ चंदन कुमार झा, डॉ उज्ज्वल विश्वास, डॉ रविशंकर मेहता, डॉ संदीप राज, डॉ हिमाद्री नाइक, डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ ध्रुवज्योति भट्टाचार्य थे. क्या है आंतरिक हैकथॉन आंतरिक हैकथॉन एक समयबद्ध प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम है जो किसी संगठन द्वारा अपने वर्तमान कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है