एलएलएम पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम जारी
एलएलएम पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम जारी
वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू ने एलएलएम पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया. वहीं परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी घोषित की गयी. इससे संबंधित अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को जारी की. ओल्ड पीजी कैंपस स्थित दिनकर भवन में परीक्षा केंद्र है. रोजाना एक पाली में परीक्षा होगी. केंद्र के केंद्राधीक्षक पीजी मैथिली के हेड डॉ रामसेवक सिंह हैं. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 18 से 20 सितंबर और विलंब शुल्क के साथ 21 से 23 सितंबर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं. एलएलएम पार्ट वन के पेपर-वन की परीक्षा 28 सितंबर को, पेपर-टू की परीक्षा एक अक्तूबर, पेपर-तीन की परीक्षा चार अक्तूबर व पेपर-फोर की परीक्षा सात अक्तूबर को होगी. इधर, एलएलएम सेमेस्टर-टू के ग्रुप-4 : 1 की परीक्षा 30 सितंबर, ग्रुप-4 : 1 की परीक्षा पांच अक्तूबर, ग्रुप-6 : 1 की परीक्षा आठ अक्तूबर, ग्रुप-6 : 2 की परीक्षा 15 अक्तूबर, ग्रुप-3 : 5 की परीक्षा 18 अक्तूबर व ग्रुप-3 : 5 की परीक्षा 22 अक्तूबर को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है