टीएमबीयू में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन की तिथि जारी

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन की तिथि जारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:15 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू के नामांकन समिति की बैठक शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन में आवेदन की तिथि जारी की गयी. शनिवार से छात्र सेवा केंद्र में आवेदन फार्म मिलेगा. 19 सितंबर तक आवेदन होगा. प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को होगा. 21 से 24 सितंबर तक नामांकन होगा. दूसरी मेधा सूची 26 सितंबर को प्रकाशित कर 27 से 30 सितंबर तक नामांकन होगा. तीसरी मेधा सूची को जरूरत पर जारी की जायेगी. तीसरी सूची के लिए एक से पांच अक्टूबर तक की तिथि नामांकन के लिए तय है. पीजी की कक्षाएं 30 सितंबर से शुरू होगी. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से पेडिंग रिजल्ट के सुधार का अपडेट लिया गया. बताया गया कि स्नातक पार्ट थ्री के पेडिंग रिजल्ट में सुधार हो रहा है. शनिवार को कॉलेजों के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई होगी. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि नामांकन पूरा होने के बाद पीजी हेड रिपोर्ट जमा करें. बैठक में डीन डॉ. जगधर मंडल, डॉ. नेहाल अहमद, टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय, सीसीडीसी डॉ. अतुल चंद्र घोष, डॉ. मिथिलेश तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version