परीक्षा केंद्र से छात्रों का मोबाइल, स्मार्टवाॅच व पैसे की चोरी, हंगामा
परीक्षा केंद्र से छात्रों का मोबाइल, स्मार्टवाॅच व पैसे की चोरी, हंगामा
– बी-बॉस की 12वीं की परीक्षा का आयोजन श्यामसुंदर विद्या निकेतन में हो रहा था – बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना (बी-बॉस) की 12वीं की परीक्षा श्यामसुंदर विद्या निकेतन व 10वीं की परीक्षा मारवाड़ी पाठशाला में जारी रही. इधर, श्यामसुंदर विद्या निकेतन में दूसरी पाली में शाम पांच बजे केमेस्ट्री की परीक्षा देकर निकले कुछ छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. परीक्षार्थियों का आरोप था कि परीक्षा केंद्र के बाहर बने कमरे में इन्होंने अपना बैग रखा था. जब परीक्षा देकर बाहर निकले तो किसी का मोबाइल, किसी की घड़ी तो किसी के पैसे गायब मिले. अपने सामान की मांग पर छात्रों की केंद्राधीक्षक इंदुमति कुमारी व अन्य शिक्षकों से बहस हो गयी. परबत्ता की छात्रा रागिनी आनंद ने बताया कि बैग में रखा उसका मोबाइल गायब है. इसकी कीमत 13 हजार रुपये थी. वहीं चौका फतेहपुर की छात्रा जोया ने बताया कि उसका स्मार्ट वाॅच उसके बैग से गायब है. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि उसके बैग से तीन हजार रुपये गायब है. छात्रों ने कहा कि परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले उनके सामान को एक कमरे में रखवाया गया था. इसकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी खड़े थे. केंद्राधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच करेंगे : परीक्षा केंद्र की केंद्राधीक्षक ने बताया कि छात्रों के गायब सामान की जांच कर रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी जायेगी. शिक्षकों ने बताया कि एक छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर घुस गया था. वह मोबाइल की सहायता से नकल कर रहा था. जब उसका मोबाइल बाहर रखवाया गया तो परीक्षा के बाद वह चोरी होने की आरोप लगाने लगा. छात्रों का आरोप गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है