14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर हॉस्टल हैंडओवर करें ठेकेदार, भुगतान की चिंता नहीं करें : कुलपति

समय पर हॉस्टल हैंडओवर करें ठेकेदार, भुगतान की चिंता नहीं करें : कुलपति

टीएमबीयू के कॉलेजों में बंद पड़े छात्रावासों को अविलंब चालू करने के लिए कुलपति प्रो जवाहरलाल ने गुरुवार को प्राचार्यों व अधिकारियों के साथ बैठक की. छात्रावासों की स्थिति को सुधारने को लेकर कुलपति पिछले तीन दिनों से लगातार बैठक कर रहे हैं. गुरुवार को कुलपति ने जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर और मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के प्रभारी प्राचार्यों सहित विश्वविद्यालय अधिकारियों को हॉस्टल चालू करने का निर्देश दिया. संवेदकों को कहा कि समय पर निर्माण कार्य को पूरा करके बिल्डिंग हैंड ओवर करें. भुगतान की चिंता न करें. विश्वविद्यालय समय पर भुगतान करेगी. जो संवेदक निर्धारित समय में कार्य को पूरा नहीं करेंगे उन्हें हटा दिया जायेगा. साथ ही उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.

गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के गर्ल्स छात्रावास का कार्य कर रहे संवेदक को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे हॉस्टल को तुरंत कॉलेज प्रशासन को हैंड ओवर करें, अन्यथा एफआइआर करेंगे. मौके पर ही संवेदक ने कुलपति को आश्वस्त किया की वह आज ही हॉस्टल बिल्डिंग को हैंड ओवर कर देंगे. उन्होंने कहा कि एमएएम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल का काम कराया जायेगा. इसके लिए इंजीनियर को निर्देश दिया गया. प्रभारी प्राचार्य को महाविद्यालय विकास समिति से प्रस्ताव पारित करा कर विश्वविद्यालय भेजने को कहा गया. वीसी ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मारवाड़ी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन 23 को

जेपी कॉलेज मामले में प्रभारी प्राचार्य ने कुलपति को समस्याओं से अवगत कराया. वीसी ने कहा कि छात्रावास में रहने के इच्छुक छात्राओं से आवेदन आमंत्रित करें. छात्रावास में आवश्यक संसाधनों, फर्नीचर आदि की खरीद विहित प्रक्रिया को अपना कर करें. मारवाड़ी कॉलेज स्थित निर्मित गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन 23 सितंबर को कुलपति करेंगे. जबकि ब्वॉयज हाॅस्टल को भी चालू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जीबी कॉलेज नवगछिया का भी छात्रावास जल्द चालू होगा. इस संबंध में वहां के प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया गया. कुलपति ने डीएसडब्ल्यू और विश्वविद्यालय इंजीनियर को छात्रावासों को अविलंब चालू करने की दिशा में कार्य पूरा करने को कहा. यह जानकारी विवि के पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें