प्रमोशन की मांग पर पीजी विभाग, टीएनबी, मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में धरना

प्रमोशन की मांग पर पीजी विभाग, टीएनबी, मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में धरना

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:40 PM

– टीएमबीयू का शिक्षक संघ भुस्टा के आह्वान पर शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया – टीएमबीयू का शिक्षक संघ भुस्टा के आह्वान पर टीएनबी, मारवाड़ी, एसएस कॉलेज समेत पीजी विभागों के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दिया. कुलपति से आग्रह किया है कि शिक्षकों के लंबित प्रमोशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करें. शिक्षकों ने कक्षा व कार्यालय के कामकाज को पूरा करने के बाद दोपहर बाद एकजुट होकर प्रदर्शन किया. टीएनबी कॉलेज भागलपुर के सभी शिक्षक प्रवेश द्वार अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे. धरना की अध्यक्षता टीएनबी महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुश्फिक आलम ने की. वक्ताओं ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सभी बैच के शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है. लेकिन टीएमबीयू में प्रोफेसर पद पर 12 साल से प्रमोशन नहीं मिला. मौके पर संघ के सचिव प्रो निर्लेश कुमार, केमेस्ट्री के वरीय शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनंदा कुमारी, डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ चंदन, डॉ रवि शंकर चौधरी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ नीतू कुमारी, डॉ जीनत कैफी, डॉ गरिमा त्रिपाठी, प्रो अमिताभ चक्रवर्ती, डाॅ अंशुमान सुमन, डा अंशु, प्रो नवीन, प्रो देवाशीष, डाॅ सुनंदा, प्रो रिजवी, प्रो जावेद समेत अन्य शिक्षक थे. ———————- मारवाड़ी कॉलेज में भी हुआ प्रदर्शन मारवाड़ी महाविद्यालय में भी शिक्षकों ने धरना दिया. इसमें फोर्थ फेज के शिक्षक से लेकर 2024 में नियुक्त शिक्षक शामिल थे. शिक्षकों ने कहा कि उनके सब्र का बांध अब टूट रहा है. धरना स्थल पर अध्यक्ष डॉ चंद्रलोक भारती, उपाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार, सचिव डॉ अवधेश रजक, सीनेटर डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अजिताभ घोष, डॉ प्रतिभा राजहंस, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ कमला पाढ़ी, डॉ प्रज्ञा राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ संजय जयसवाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अक्षय कुमार, डॉ घनश्याम उपाध्याय, डॉ बीके वर्मा, डॉ एके दत्ता, डॉ श्रीकांत कर्मकार व डॉ बासुकी कुमार थे. —————— शिक्षकों का प्रमोशन उनका अधिकार है : डॉ आशा एसएम कॉलेज शिक्षक संघ ने प्राचार्य कक्ष के सामने धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष व हिंदी विभाग की हेड डॉ आशा तिवारी ओझा ने की. कार्यक्रम का संचालन संचालन संघ की सचिव डॉ मनोरमा सिंह ने की. डॉ आशा ने कहा की शिक्षकों का प्रमोशन उनका अधिकार है. असिस्टेंट प्रोफेसर को सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर में, एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर में और प्रोफेसर से सीनियर प्रोफेसर रैंक में प्रमोशन लंबित है. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष डॉ आनंद शंकर, डॉ माला सिन्हा, डाॅ अनुराधा प्रसाद, डाॅ अंजू कुमारी, डाॅ नाहिद इरफान, डाॅ सांत्वना कुमारी, डाॅ श्वेता सिंह कोमल, डाॅ रेशम विजय रत्ने, डाॅ मधु कुमारी, डाॅ पृथा बसु, डाॅ हिमांशु शेखर, डाॅ पुष्पा कुमारी, डाॅ कुमारी कोमल, डाॅ सुनीता सिन्हा, डाॅ विक्रम सेन, डाॅ चैतन्या सी. दामू सहित सभी शिक्षक थे. ————- पीजी विभागों में शिक्षकों ने दिखायी एकजुटता पीजी विभागों के शिक्षकों ने यूडीटीए के महासचिव विवेक कुमार हिंद की अगुवाई में शिक्षकों ने पैदल मार्च निकाला. इसमें रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिकी, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, सांख्यिकी, अंबेडकर विचार पर्शियन सहित विश्वविद्यालय के तमाम विभागों में शिक्षक शामिल हुए. ——————— शिक्षकों की मांग : शिक्षकों का लंबित प्रमोशन मिले. लंबित वेतन एवं एरियर का भुगतान हो. नवनियुक्त शिक्षकों के एनपीएस खाते में विश्वविद्यालय और सरकार का अंशदान अद्यतन किया जाये. विगत तीन माह का वेतन और पेंशन का भुगतान दुर्गा पूजा के पहले हो. नवनियुक्त शिक्षकों को यूजीसी मानदंड के अनुसार अग्रिम वेतन वृद्धि सुनिश्चित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version