तीन माह का बकाया वेतन और फेस्टिवल एडवांस की मांग पर प्रदर्शन
तीन माह का बकाया वेतन और फेस्टिवल एडवांस की मांग पर प्रदर्शन
वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में कार्यरत कर्मियों ने शनिवार दोपहर में तीन माह का बकाया वेतन व फेस्टिवल एडवांस की मांग पर प्रदर्शन किया. सभी कर्मी अपना कार्यालय छोड़कर बाहर निकल आये और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कर्मियों ने बताया कि इस बार टीएमबीयू में कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस नहीं दिये जाने की जानकारी मिली है. कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेटर रंजीत कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मचारी एफए दिलीप कुमार, कुलसचिव डॉ विकास चंद्र और एफओ डॉ ब्रजभूषण प्रसाद से मिलने गेस्ट हाउस जा रहे थे. तीनों अधिकारी वहीं थे, लेकिन कर्मचारियों के बीच से ही किसी ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी. यह सुनते ही तीनों अधिकारी गेस्ट हाउस से निकल गये. इसके बाद कर्मचारी वापस विवि लौट आये. विवि में तीनों अधिकारियों का इंतजार किया गया, लेकिन कोई नहीं आये. कर्मचारियों ने सीनेट हॉल में आयोजित होने वाले पेंशन अदालत में भी तीनों अधिकारियों का इंतजार किया. रंजीत कुमार ने कहा कि इस मामले में सोमवार को कर्मचारियों के साथ मिलकर रणनीति तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है