24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल खो-खो में भाग लेंगे जिले के दो खिलाड़ी

नेशनल खो-खो में भाग लेंगे जिले के दो खिलाड़ी

भागलपुर. झारखंड के सिमडेगा में आयोजित हो रहे नेशनल सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में बिहार की टीम भाग लेगी. बिहार टीम में भागलपुर से दो खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. इनके नाम मुकुल कुमार, रिचा कुमारी है. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, प्रशिक्षक पवन कुमार सिन्हा रंजीत सर, रजनीश समेत खो-खो खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी. ——————- विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद का होगा पुनर्गठन भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सांस्कृतिक परिषद का पुनर्गठन किया जायेगा. पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो जवाहर लाल ने यूनिवर्सिटी कल्चरल काउंसिल के पुनर्गठन को लेकर डीएसडब्ल्यू को निर्देश दिया है. परिषद में पीजी विभागों और महाविद्यालयों से संगीत में विशेष रुचि रखने वाली शिक्षिकाओं को जगह मिलेगी. ताकि सांस्कृतिक परिषद की गतिविधियों को सक्रिय बनाया जा सके. जिन महाविद्यालयों और पीजी विभागों की शिक्षिकाओं की रुचि म्यूजिक में है, वह अपना आवेदन बायोडाटा के साथ बुधवार तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में दे सकती हैं. ——————— बीएन कॉलेज में सफाई अभियान चला भागलपुर. बीएन कॉलेज में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चला. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इरशाद अली ने स्वयंसेवकों को महात्मा गांधी के स्वच्छता के नारे का अपनाने की अपील की. मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर, सीसीडीसी डॉ अतुल कुमार घोष समेत अन्य छात्र व शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें