टीएमबीयू के इंडोर स्टेडियम के काम को अविलंब पूरा करें : कुलपति
टीएमबीयू के इंडोर स्टेडियम के काम को अविलंब पूरा करें : कुलपति
टीएमबीयू परिसर स्थित भारत सरकार के खेलो इंडिया के स्कीम तहत नव निर्मित इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने निर्देश जारी किया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय अभियंता सहित संबंधित अधिकारियों से कहा है कि बचे हुए कार्यों को पूरा कर लें. अधूरे कार्यों में बाउंड्रीवाल, गेट का निर्माण कार्य, पेवर्स ब्लॉक आदि हैं. इंडोर स्टेडियम के सामने जिन जगहों पर पेवर्स ब्लॉक लगाए जाने हैं वहां पर अभी बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं. कुलाधिपति के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने पूर्व में भी जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय परिसर से बाढ़ पीड़ितों को हटाने का अनुरोध किया था. इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनः जिला प्रशासन से नव निर्मित इंडोर स्टेडियम के सामने से झोपड़ पट्टी को हटाने के लिए कहा है. आयोजन में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके. कुलपति ने बताया कि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति के द्वारा अक्तूबर में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन होगा. —– चांसलर ट्रॉफी को लेकर बैठक आज
भागलपुर . टीएमबीयू स्टेडियम में रविवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल चांसलर ट्रॉफी को लेकर बैठक करेंगे. इसमें सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य, प्रोफेसर इंचार्ज, कोच, पीटीआई, विवि एथलेटिक्स यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य शामिल होंगे. यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है