16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तलवार, बंदूक व पिस्तौल चलाना सीखना होगा : कुलाधिपति

छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तलवार, बंदूक व पिस्तौल चलाना सीखना होगा : कुलाधिपति

-भागलपुर में चार कार्यक्रमों में शामिल हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को करीब साढ़े पांच घंटे के दौरान भागलपुर में चार कार्यक्रम में शामिल हुए. टीएमबीयू परिसर में योग एंड फिजियोथैरेपी सेंटर भवन का शिलान्यास, इंडोर स्टेडियम व मारवाड़ी कॉलेज में महिला प्रभाग का उद्घाटन के साथ टाउन हॉल में ग्राहक पंचायत के साथ बैठक की. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. मारवाड़ी कॉलेज में उन्होंने कहा कि महिला प्रभाग में छात्राओं के लिए व्यवसायिक कोर्स शुरू होंगे. जिसके बाद बेटियां आर्थिक रूप से सबल हो सकेंगी. छात्राओं को आर्थिक के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त होना होगा. अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है. इसके लिए आत्मरक्षा से जुड़े कोर्स शुरू करने होंगे. छात्राओं को शास्त्र के साथ शस्त्र चलाने का ज्ञान होना चाहिए. जूडो कराटे समेत तलवार, बंदूक व पिस्तौल चलाना सीखना होगा. भविष्य किस तरह की विपत्ति आयेगी, हमें पता नहीं. उन्होंने सभा में महिलाओं की कम संख्या पर व्यंग्य भी किया. उन्होंने कहा कि बेटियों की स्थिति में सुधार के लिए पुरुषों को भी सोच बदलने की जरूरत है. अच्छा है कि सभा में पुरुषों की संख्या अधिक है. राज्यपाल ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज के नये भवन को देखने की इच्छा थी. श्रीराम की कृपा से यहां उपस्थित हूं.

बॉक्स: विवि में हुई घटना पर राजभवन कर सकता है कार्रवाई

कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर टीएमबीयू में पिछले कुछ दिनों से हो रही आपत्तिजनक घटनाओं पर सख्त तेवर में दिखे. उन्होंने कहा कि ऐसे सब कुछ चलता रहा, तो राजभवन अपने स्तर से कार्रवाई करने में सक्षम है. बिना नाम लिए कहा कि ऐसे चीजों को घटना नहीं कहा जा सकता यह दुर्घटना है. इसे रोकने के लिए राजभवन अपने स्तर से प्रयासरत है. मालूम हो कि इसी सप्ताह विवि में कर्मियों ने रजिस्ट्रार की पिटाई कर दी है. राज्यपाल ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो राजभवन के समक्ष अपनी बातों को रखें. विश्वविद्यालय सरस्वती का मंदिर है, यहां ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. कुलाधिपति ने विवि के सीनेट सदस्यों से भी कहा कि आपलोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि विवि में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो. इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें