टीएमबीयू के लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल-5 परिसर का निरीक्षण करने शनिवार को डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार पहुंचे. वहां बताया गया कि छत पर रखी पानी की टंकी में किसी ने चाकू मारकर छेद कर दिया है. इससे पानी बह रहा है. उन्होंने हॉस्टल में मौजूद सीनियर छात्राओं से जानकारी ली. छात्राओं ने मामले की कोई जानकारी नहीं रहने की बात कही. सीनियर ने जूनियर छात्राओं पर आरोप मढ़ दिया. डीएसडब्ल्यू को हॉस्टल के गार्ड ने बताया कि शनिवार सुबह में टंकी में छेद किया गया है. किसी ने छत से नीचे बाथरूम में जाने वाली पाइप में कपड़ा ठूंस दिया था. उसे भी कर्मी ने साफ कर दुरुस्त कर दिया. डीएसडब्ल्यू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए गार्ड से कहा कि अब कोई भी छात्राएं छत पर नहीं जायेगी. गेट पर ताला लगेगा. कोई जबरदस्ती करती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
टंकी मरम्मत करवाने का इंजीनियर को निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है