Loading election data...

हॉस्टल के पानी टंकी में चाकू मारकर किया छेद

- लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल-5 परिसर का डीएसडब्ल्यू ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:49 PM

टीएमबीयू के लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल-5 परिसर का निरीक्षण करने शनिवार को डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार पहुंचे. वहां बताया गया कि छत पर रखी पानी की टंकी में किसी ने चाकू मारकर छेद कर दिया है. इससे पानी बह रहा है. उन्होंने हॉस्टल में मौजूद सीनियर छात्राओं से जानकारी ली. छात्राओं ने मामले की कोई जानकारी नहीं रहने की बात कही. सीनियर ने जूनियर छात्राओं पर आरोप मढ़ दिया. डीएसडब्ल्यू को हॉस्टल के गार्ड ने बताया कि शनिवार सुबह में टंकी में छेद किया गया है. किसी ने छत से नीचे बाथरूम में जाने वाली पाइप में कपड़ा ठूंस दिया था. उसे भी कर्मी ने साफ कर दुरुस्त कर दिया. डीएसडब्ल्यू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए गार्ड से कहा कि अब कोई भी छात्राएं छत पर नहीं जायेगी. गेट पर ताला लगेगा. कोई जबरदस्ती करती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

टंकी मरम्मत करवाने का इंजीनियर को निर्देश

विवि इंजीनियर संजय कुमार को टंकी की मरम्मत करने को कहा. इसके बाद हॉस्टल नंबर तीन में छात्राओं ने कहा कि पहले तल पर ढंग से सफाई नहीं होती है. पानी का केंट खराब पड़ा है. डीएसडब्ल्यू ने सफाई कर्मी को कड़ी फटकार लगाकर साफ-सफाई का निर्देश दिया. हॉस्टल नंबर दो की छात्राओं ने पानी का केंट खराब रहने और बाथरूम में पानी नहीं आने की शिकायत की. वहीं ओबीसी हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कमरे के पास कूड़ा फेंकने की बात कही. डीएसडब्ल्यू ने इंजीनियर को पानी की समस्या दूर करने काे कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version