20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्मेल स्कूल की खेल प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस विजेता

कार्मेल स्कूल की खेल प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस विजेता

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कार्मेल स्कूल में वार्षिक खेल मीट का आयोजन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएफओ श्वेता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, बिहपुर विधायक शैलेन्द्र कुमार, प्राचार्या सिस्टर आशा, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन ने दीप जलाकर किया. अतिथियों ने मार्चपास्ट का निरीक्षण किया. खेल कार्यक्रम में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, रिले रेस व रस्साकस्सी का फाइनल मैच हुआ. इस दौरान वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चेस, वुशू कुंगफु, फेंसिंग व किक बॉक्सिंग खेल के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. खेल प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस विजेता रहा. येलो हॉउस द्वितीय व ब्लू हॉउस तृतीय स्थान पर रहा. मार्चपास्ट के बाद वुशू, फेंसिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मशाल दौड़ लगायी. कार्यक्रम में योग की प्रस्तुति दी गयी. छात्राओं ने मोटिवेशनल नृत्य, ड्रिल कक्षा, जुमब्बा नृत्य व ऐरोबिक कक्षा समेत फन गेम प्रस्तुत किया. मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने वुशू कुंगफु, फेंसिंग व किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन किया. इनमें अर्पिता दास, कृतिका, जिया, आद्या, आर्शी, अनन्या व परिधि थी. एथलेटिक्स में इंडिविजुअल चैंपियन सीनियर में श्रीस्टि श्रेया, जूनियर रूही राज व सब जूनियर में आराध्या सिंह रहीं. कार्यक्रम का आयोजन मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह, राहिद अख्तर, नीलेश कुमार, स्नेहा, निक्की, ममता व ताबिन्दा ने किया. मंच संचालन पौलोमी, अन्वेषा, शृष्टि, आशी रंजन, देवयांशी, आर्या नंदन, मायशा खान, मायशा फातिमा, प्रेमांशी, प्रतिष्ठा, अनन्या कश्यप, वंशिका देव, अलीना अम्बर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें