साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने बीसीइ में हुए उपद्रव की मांगी पूरी रिपोर्ट

- दो सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, आज से खुलेगा कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:33 PM

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में सोमवार रात हुई रैगिंग व मारपीट की घटना की पूरी जानकारी लेने बुधवार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग पटना की दो सदस्यी टीम काॅलेज परिसर पहुंची. टीम में विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह और अजय कुमार थे. टीम ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय व अन्य शिक्षकों से मिलकर पहले घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पटना से आयी टीम ने कहा कि छात्रों को वापस बुलाकर 28 नवंबर से कक्षा की शुरुआत की जाये. वहीं घटना की पूरी जानकारी लिखित रूप से विभाग को भेजें. साथ ही घटना के दौरान सीसीटीवी व मोबाइल से लिये गये फुटेज को भी उपलब्ध करायें. विभाग के स्तर से भी कार्रवाई की जायेगी. टीम देरशाम तक कॉलेज में रही, फिर वापस पटना लौट गयी.

मानवाधिकार से करेंगे घटनाक्रम की लिखित शिकायत : शिक्षकों ने विभागीय टीम को बताया गया कि सोमवार रात को सीनियर व जूनियर के बीच रैगिंग व विवाद हुआ था. जीरोमाइल थाना पुलिस ने आकर मामले पर बीच बचाव की कोशिश की. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी लौट गये. इसके कुछ घंटे बाद भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ पहुंची. वहीं छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों व प्राचार्य की लाठी डंडे से पिटाई की. घटना में घायल हुए सभी शिक्षकों व कर्मियों को बुलाकर जख्म भी दिखाया गया. वहीं टीम को कई वीडियो फुटेज भी दिखाये गये. घटना के फुटेज को देखकर विभागीय टीम काफी व्यथित हो गयी. एक शिक्षक ने बताया कि आवेदन तैयार कर कई जगह भेजे जायेंगे. आवेदन को मानवाधिकार के पास भेज कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.

रैगिंग करने वालों पर गिरेगी गाज : विभागीय टीम ने प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों के साथ बैठक भी की. बैठक में तय हुआ कि रैगिंग करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को एकजुट रहने को कहा गया. कार्रवाई के बाद अगर छात्रों के द्वारा उपद्रव किया जाता है तो सुरक्षा की मांग पर शिक्षक कॉलेज बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे. शिक्षकों ने बताया कि रैगिंग को रोकने के लिए बीते कई माह से प्रयास चल रहा है. हॉस्टलवार निरीक्षण के लिए शिक्षकों व कर्मियों की टीम भी गठित की गयी है. इतना ही नहीं रैगिंग को राेकने के लिए नवनिर्मित हॉस्टल नंबर छह व सात के बीच लंबी दीवार बनाकर उसे तार से घेराबंदी भी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version