नाथनगर के आशीष देव बने सिविल जज

मास्टर की डिग्री नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु से ली

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:10 PM

भागलपुर. नाथनगर के साहेबगंज निवासी आशीष देव ने बीपीएससी की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षा में सफलता पायी. आशीष का चयन असैनिक न्यायाधीश या सिविल जज के पद पर हुआ है. आशीष मूलरूप से खोजा बाजार मुंगेर के रहने वाले हैं. उनके पिता रवींद्र कुमार रेलवे में कार्यरत हैं. पिता ने बताया कि बेटे की सफलता का कारण उसकी मेहनत है. आशीष इस समय गया में एपीओ की ट्रेनिंग कर रहे हें. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भागलपुर के माउंट असीसी से की है. वहीं एलएलबी कोर्स गलगोटिया विवि व मास्टर की डिग्री नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु से ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version