टीएनबी काॅलेजिएट के एचएम समेत पांच से शोकाॅज
टीएनबी काॅलेजिएट के एचएम समेत पांच से शोकाॅज
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी काॅलेजिएट में पिछले दिनों बाल संरक्षण आयोग के सदस्य और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने निरीक्षण के दौरान कॉपी मूल्यांकन में गड़बड़ी पायी थी. वहीं स्कूल में गंदगी व पुस्तकालय में अव्यस्था समेत कई कमियां मिली थी. इसको लेकर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालय प्रधान बाबा कमर, अंग्रेजी शिक्षक सुब्रत हंस, अमित कुमार व विज्ञान शिक्षिका आभा कुमारी समेत लिपिक से शोकॉज किया. कहा कि 24 घंटे में जवाब नहीं मिलने पर आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, जांच के दौरान मासिक परीक्षा की काॅपी मूल्यांकन में घोर लापरवाही मिली थी. 11वीं की प्रिया राज, दिव्यांशु कुमार व ज्योति कुमारी की काॅपियां पर प्रश्न का उत्तर नहीं था. बावजूद नंबर दर्ज कर दिया गया था. लिपिक द्वारा 10वीं की छात्र-छात्राओं का नामांकन शुल्क विद्यालय के खाता में अबतक नहीं जमा कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है