वरीय संवाददाता, भागलपुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) भागलपुर के 81 छात्रों का चयन इंफोसिस आइटी कंपनी में हुआ है. इंफोसिस की ओर से दो दिवसीय प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था. इसमें 113 छात्रों ने भागीदारी की थी. ट्रिपल आइटी के पीआरओ डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अबतक का सबसे बड़ा कैंपस सेलेक्शन किया गया. चयनित छात्राें काे 20 दिनाें तक विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे. इसके बाद 9.5 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. छात्रों व शिक्षकों ने इस सफलता के बाद समारोह का आयोजन कर केक काटा. निदेशक प्रो पीके जैन ने इस सफलता का श्रेय संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रशिक्षण को दिया. रजिस्ट्रार डाॅ गाैरव कुमार व इंफाेसिस के प्रतिनिधि ने सफल छात्रों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है