भागलपुर . टीएमबीयू में प्रमाेशन में देरी काे लेकर शिक्षकाें में फिर नाराजगी बढ़ रही है. इसको लेकर नवंबर में शिक्षकों ने आंदोलन किया था. कुलपति प्राे जवाहर लाल ने कहा था कि 2017 बैच के शिक्षकाें काे स्केल 10 से स्केल 11 में प्रमाेशन एक महीने में होगा. वहीं 1983, 1996, 2003 बैच के शिक्षकाें काे तीन महीने में प्रमाेशन मिलेगा. कुलपति ने 21 नवंबर काे हुई एकेडमिक सीनेट की बैठक में कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के सामने यह बात कही थी. एक माह बीते गये लेकिन प्रमोशन नहीं मिला. मामले पर टीएनबी काॅलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुश्फिक आलम ने कहा कि क्रिसमस की छुट्टियाें के बाद फिर प्रदर्शन करेंगे. 2017 बैच के शिक्षकाें के आवेदन की स्क्रूटनी करीब दाे महीने पहले ही हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है