29 शिक्षकों के पद रीडर की जगह एसाेसिएट प्राेफेसर होंगे
29 शिक्षकों के पद रीडर की जगह एसाेसिएट प्राेफेसर होंगे
भागलपुर . टीएमबीयू के 29 शिक्षकों के पद रीडर की जगह एसाेसिएट प्राेफेसर होंगे. विवि में बनी कमेटी ने शनिवार को यह निर्णय लिया. विवि ने पदनाम की अधिसूचना के लिए कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 के तहत रीडर बने शिक्षकाें से आवेदन मांगा था. यूजीसी ने पदनाम बदला था, लेकिन विवि के स्तर पर इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई थी. इधर, शिक्षकाें से बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की प्राचार्य बहाली के लिए आवेदन में खुद काे एसाेसिएट प्राेफेसर दर्शाया था. इनका चयन हाे चुका है. आयोग ने इनसे 31 दिसंबर तक एसाेसिएट प्राेफेसर पदनाम की अधिसूचना देने काे कहा है. —————————- छात्र दरबार का आयोजन भागलपुर. टीएमबीयू में शनिवार को 58वें छात्र दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान 92 डिग्रियां, छह यूजी पेंडिंग, तीन एडमिट कार्ड, छह उत्तर पुस्तिका और पीजी पेडिंग के चार मामलों का निष्पादन हुआ. विद्यार्थियों को डिग्री सहित अन्य दस्तावेज परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार और डॉ फिरोज आलम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है