एबीवीपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- टीएमबीयू में शैक्षणिक सुधार हो
एबीवीपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- टीएमबीयू में शैक्षणिक सुधार हो
भागलपुर. एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर टीएमबीयू की समस्याओं के समाधान की मांग की. डीएम को कहा कि 21 मई तक छात्रों के हित से जुड़ी मांग पूरी नहीं हुई, तो 22 मई को कुलपति का घेराव व प्रदर्शन होगा. कुलपति हमारी आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक हथकंडे का उपयोग करते हैं. वहीं, पीजी विभाग व पीजी छात्रावास की ओर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की. जिलाधिकारी ने कहा कि कुलपति को आपकी मांगों से अवगत करा दूंगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडेय, सौरभ शर्मा, गौतम साहू, प्रांजल वाजपेयी, हर्षवर्धन मिश्रा आदि शामिल थे. बीएन कॉलेज में महिला छात्रावास शुरू हो भागलपुर. एबीवीपी की बीएन कॉलेज इकाई ने शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. कॉलेज मंत्री अखिलेश कुमार व अंकित राज ने वर्षों पहले बनकर तैयार महिला छात्रावास को चालू कर यहां छात्राओं के नामांकन की मांग की. वहीं, भीषण गर्मी में ठंडा पानी की व्यवस्था, छात्रों के लिए कॉमन रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, समय पर कक्षा का संचालन, हर जगह लाइट व सीसीटीवी की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. मौके पर अभिषेक, हीरामणि समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन भागलपुर. एबीवीपी मारवाड़ी कॉलेज इकाई ने शनिवार को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव को ज्ञापन सौंपा. वहीं, महिला छात्रावास को चालू करने, ठंडा पानी की व्यवस्था करने समेत अन्य मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मौके कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर, मंत्री मयंक झा, सह मंत्री आशीष, सन्नी, प्रिंस, अभिषेक व अन्य छात्र थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है