17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू के छात्र दरबार में 239 स्टूडेंट्स को दी गयी डिग्री

टीएमबीयू के छात्र दरबार में 239 स्टूडेंट्स को दी गयी डिग्री

वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े 292 मामलों का निष्पादन किया गया. कुलपति ने कहा कि छात्र दरबार के नियमित आयोजन से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है. छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील, तत्पर और कटिबद्ध है. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की 36वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 239, पीजी रिजल्ट के पांच, यूजी पेंडिंग के 26, अंक पत्र और एडमिट कार्ड के पांच-पांच मामले आये, जबकि उत्तरपुस्तिका से जुड़े 12 मामलों का निपटारा किया गया. छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डाॅ आनंद कुमार झा कर रहे थे. इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रो अर्चना कुमारी साह सहित परीक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे. इंटरनल परीक्षा के अंकपत्र 27 तक जमा करें भागलपुर. टीएमबीयू के कुलपति ने सभी सरकारी व एफिलिएटेड कॉलेजों को निर्देश दिया है कि 27 मई तक स्नातक सेमेस्टर टू के इंटरनल परीक्षा का अंक पत्र परीक्षा विभाग में जमा करें. अंकपत्र की सॉफ्ट व हार्ड कॉपी जमा करना है. इसमें त्रुटि की जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी. ——————— रविवार को परीक्षा कार्य के लिए खुले रहेंगे काउंटर भागलपुर . टीएमबीयू के कुलपति के निर्देश पर स्नातक सेमेस्टर एक सत्र 2023-27 के पेंडिंग व अधूरे परीक्षा कार्य के निपटारे के लिए रविवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों के परीक्षा विभाग व काउंटर खुले रहेंगे. मारवाड़ी व बीएन कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र भी खुले रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें