टीएमबीयू के बजट को समर्थ पोर्टल पर करेंगे अपलोड
टीएमबीयू के बजट को समर्थ पोर्टल पर करेंगे अपलोड
– शिक्षा विभाग ने नये वित्तीय वर्ष के लिए व्यवस्था में किया बदलाव बिहार शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की कॉपी को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया है. अब विभाग को बजट की हार्ड कॉपी नहीं भेजनी है. विश्वविद्यालयाें काे बजट की हार्ड काॅपी की जगह सॉफ्ट कॉपी शिक्षा विभाग के समर्थ पाेर्टल पर अपलाेड करना हाेगा. विभाग ने इस पोर्टल को 2019 में तैयार किया था. अब इस पोर्टल को बिहार में अनिवार्य किया जा रहा है. इसकी अधिसूचना विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने टीएमबीयू समेत सभी विवि के कुलपतियाें काे जारी कर दिया है. जारी वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजटीय प्रावधान की हार्ड काॅपी भेजी गयी थी. जारी पत्र के अनुसार समर्थ पाेर्टल पर बजटीय प्रावधान भेजने से विवि प्रशासन की व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी. इस डिजिटल प्रक्रिया से खर्च में कमी आयेगी, वहीं सेवाएं तेज व बेहतर हाेंगी. वेतन व अन्य खर्च की जानकारी करेंगे अपलोड : विश्वविद्यालयों को कहा गया है कि समर्थ पोर्टल पर शिक्षकों व कर्मियों के विवरण के साथ वेतन भुगतान की जानकारी देनी है. वहीं इनके मासिक व सालाना वेतन का आकलन कर राशि की जरूरत को पोर्टल के इंप्लाइज पेराेल मैनेजमेंट माॅड्यूल पर अपलोड करना है. वहीं वेतन के अलावा अन्य सभी खर्चों के एस्टीमेट को पोर्टल के बजट मैनेजमेंट माॅड्यूल पर अपलोड करना है. शिक्षा सचिव ने तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने को कहा है. जिससे समय पर फंड जारी करने में किसी तरह की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है