Loading election data...

डायट में समझ के साथ धाराप्रवाह पढ़ने की दी जानकारी

डायट में समझ के साथ धाराप्रवाह पढ़ने की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:31 PM

डायट भागलपुर में समझ के साथ धाराप्रवाह पढ़ना कोर्स के अनुश्रवण और क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. बैठक में एफएलएन आधारित कोर्स की जानकारी दी गयी. बैठक में जिले के तमाम प्रखंडों के बीआरपी, बीपीएम एवं तकनीकी दल के सदस्य शामिल हुए. बताया गया कि जिले के 1721 प्रारंभिक विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भागलपुर में पीयर लर्निंग कार्यक्रम चल रहा है. बच्चों को बाल-मित्र वातावरण देने का प्रयास इनवॉल्व लर्निंग साल्यूशंस फाउंडेशन कर रहा है. बच्चों को आसानी से भाषा व गणित सिखाया जा रहा है. इनवॉल्व लर्निंग की ऑपरेशन लीड छाया द्विवेदी ने बताया कि कहलगांव के प्राथमिक विद्यालय कुशाहा, नगर निगम के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सहित तीन दर्जन से ज्यादा स्कूलों ने बहुत अच्छा प्रयास किया है. बिहार में पहली बार 2023 में इनवॉल्व लर्निंग साॅल्यूशंस फाउंडेशन के द्वारा जिले के 105 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें 85 प्रतिशत तक सफलता मिली है. 2024 में एससीइआरटी ने भागलपुर व बांका में अभियान शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version