राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए जिले के दो छात्रों का चयन
राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए जिले के दो छात्रों का चयन
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में 29 और 30 अगस्त को राज्य स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिले के दो छात्रों का चयन किया गया है. डीपीओ एसएसए डा. जमाल मुस्तफा ने बताया कि जिले से 10 विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता के लिए भेजा गया था. दो का चयन हुआ. पूरे बिहार से राष्ट्रीय स्तर के लिए 16 का चयन किया गया है. इनमें से दो भागलपुर के हैं. उन्होंने बताया कि इनोवेशन आइडिया के तहत मोक्षदा गर्ल्स इंटर स्कूल की पूर्वी राज का मवेशियों के लिए गम बूट प्रोजेक्ट और आनंदराम ढंढानिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रियांशु के प्रोजेक्ट लड़कियों के लिए सेफ्टी जैकेट इमरजेंसी लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस को चयनित किया गया है. चयनित प्रतिभागी एनसीईआरटी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. ———————- अधीक्षक व वार्डेन पद के लिए आवेदन शुरू भागलपुर. टीएमबीयू ने तीन पुरुष छात्रावास और तीन महिला छात्रावास के साथ महिला वार्डेन के पद के लिए आवेदन शुक्रवार को जारी किया. इसमें आर्यभट्ट पुरुष शोध हॉस्टल-5, डॉ राजेंद्र प्रसाद पुरुष शोध हॉस्टल-1, लोक नायक पुरुष हॉस्टल-4, चंपा महिला हॉस्टल-2, जाह्नवी महिला हॉस्टल-3, सोन महिला हॉस्टल-5 और महिला हॉस्टल वार्डेन के पद शामिल हैं. इसके लिए डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी की. आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. डीएसडब्ल्यू कार्यालय में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आवेदन जमा होंगे. —————- एनएसएस ने शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया भागलपुर. टीएमबीयू की एनएसएस इकाई ने राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के स्वयंसेवकों के बीच शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया. शुक्रवार को समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति/बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सामग्री उपलब्ध कराया गया. यह सामग्री अगस्त और सितंबर माह का है. —————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है