कांग्रेस प्रत्याशी ने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी ने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क
भागलपुर . भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. वहीं मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान का अनुरोध किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने मकरंदपुर, लक्ष्मीपुर, राजगंज, रोशनपुर, लकड़ाकोल, खानपुर, मेहरपुर, सबलपुर, गोखुल मथुरा, प्यालापुर, मिर्जागांव, इंगलिश सगुनी, गोराडीह, जगरनाथपुर, मेंहदी, हरला गोखला, मोहबी, गोरेपुर, झुरकुरिया, सामपुर चौक, श्रीनगर, जगदीशपुर, शेरमारी. बाजार, सुन्दरपुर, शेरमारी बाजार, माणिकपुर कालीस्थान, वधुवा, मजरोही समेत अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया. मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश तिवारी, रामविलास तिवारी, रंजीत साह, अशोक यादव, देव कुमार यादव, अवधेश पोद्दार, कैलाश यादव, रंजन यादव, विपिन बिहारी यादव, सुनील आजाद, नरेश यादव, जयप्रकाश गोप, उपेन्द्र यादव, मुरली यादव सहित अन्य लोग थे.