वाहन के इंधन के बिल को लेकर खूब हुआ हो-हल्ला, गर्मी में परेशान रहे मतदान कर्मी
वाहन के इंधन के बिल को लेकर खूब हुआ हो-हल्ला, गर्मी में परेशान रहे मतदान कर्मी
– जिला स्कूल परिसर में सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को वीवीपैट व इवीएम किया गया वितरित
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बांका लोकसभा क्षेत्र से जुड़े सुलतानगंज विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी को वाहन समेत इवीएम व वीवीपैट का वितरण गुरुवार को जिला स्कूल परिसर में किया गया. सुबह से लेकर शाम तक मतदान कर्मी उपलब्ध कराये गये वाहनों पर बैठकर सुलतानगंज की ओर निकलते रहे. सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही धूप तेज हुई. मतदानकर्मियों की परेशानी और बढ़ गयी. कई माल ढोने वाले वाहन बिना शेड के थे. मुंह पर गमछा लपेटकर व मतदान सामग्री को सर पर रखकर लोग धूप से बचते दिखे. इनमें कई महिलाएं भी थी. सबसे ज्यादा परेशानी जिला वाहन कोषांग के काउंटर पर हुई. यहां पर वाहन व इंधन के लिए बिल दे रहे कर्मियों व पोलिंग पार्टी के बीच खूब वाद विवाद होता रहा. हो-हल्ला कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के लिए महज डेढ़ हजार दिया जा रहा है. जबकि सुलतानगंज में चुनाव संपन्न कराने के बाद इवीएम को बांका पहुंचाना होगा. फिर वाहनों को वापस भागलपुर लाना होगा. इसके लिए कम से कम दो हजार रुपये का इंधन जलेगा. मतदान कराने जा रहे एक शिक्षाकर्मी ने बताया कि चुनाव कराते कराते बूढ़े हो गये हैं. अबतक ऐसी अव्यवस्था नहीं दिखी. पहले वाहनों को हाथों हाथ इंधन का बिल दिया जाता था. इस बार कागजी प्रक्रिया के कारण काउंटर पर सुबह से ही हो हंगामा हो रहा है.
सत्तू व शर्बत पीकर निकले पोलिंग बूथ की ओर : जिला स्कूल में मतदान सामग्री लेने में एक पार्टी को करीब चार से पांच घंटे लग गये. इस दौरान मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने भूख व प्यास मिटाने के लिए सत्तू, शर्बत, ठंडा पानी, खीरा का खूब सेवन किया. गर्मी से निजात पाने के लिए इन्होंने पेड़ की छाया व वाहनों की ओट का सहारा लिया. वहीं परिसर में शौचालय की कमी के कारण पुरुष दीवार की ओर लेकर पेशाब करते दिखे. वहीं महिलाएं प्रसाधन की तलाश में इधर उधर भटकती रहीं. मतदान सामग्री लेने की लंबी प्रक्रिया के कारण लोग काफी थके थके नजर आये. वहीं आसमान से बरस रहे अंगारे व धूलभरी गर्म हवाओं से इनकी तबीयत भी काफी बिगड़ती नजर आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है