इंदिरा गांधी की हत्या, आपातकाल व दंगा में हुई थी भागलपुर में एग्रेसिव वोटिंग
इंदिरा गांधी की हत्या, आपातकाल व दंगा में हुई थी भागलपुर में बंपर वोटिंग
प्रभात खबर विशेष
– 18 वीं लोकसभा चुनाव में भागलपुर लोस क्षेत्र में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्यगौतम वेदपाणि, भागलपुर
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में आज वोट डाले जायेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय ने अधिक से अधिक मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया है. भागलपुर लोस क्षेत्र में पहली बार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान इमरजेंसी के तत्काल बाद हुआ था. वहीं अबतक हुए 17 लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान 1984 में हुआ था. यह चुनाव तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुआ था. 67.10 प्रतिशत मतदान हुआ था. 1989 में भी दंगा के दौरान हुए भागलपुर के 65.34 मतदाताओं ने मतदान किया था. इससे पहले 1977 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर में 63.65 मतदाताओं ने वोट किया था.
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र 1951 में
: भागलपुर सेंट्रल में कुल मतदाता 306142, मतदान 145939, मतदान का प्रतिशत 47.67
: भागलपुर साउथ में कुल मतदाता 301167, मतदान 144686, मतदान का प्रतिशत 48.04: भागलपुर सह पूर्णिया में कुल मतदाता 640994, मतदान 512765, मतदान का प्रतिशत 40.00
नोट. भागलपुर तीन क्षेत्रों में बंटा था.———-
1957 : कुल मतदाता 405868, मतदान 180611 , मतदान का प्रतिशत 44.501962 : कुल मतदाता 436725, मतदान 212747, मतदान का प्रतिशत 48.71
1967 : कुल मतदाता 538207, मतदान 302401, मतदान का प्रतिशत 56.191971 : कुल मतदाता 606019, मतदान 321834 , मतदान का प्रतिशत 53.11
1977 : कुल मतदाता 682880, मतदान 434658, मतदान का प्रतिशत 63.651980 : कुल मतदाता 774045, मतदान 424379, मतदान का प्रतिशत 54.83
1984 : कुल मतदाता 851928, मतदान 571619, मतदान का प्रतिशत 67.101989 : कुल मतदाता 1046877, मतदान 684005, मतदान का प्रतिशत 65.34
1991 : कुल मतदाता 1055616, मतदान 613185, मतदान का प्रतिशत 58.091996 : कुल मतदाता 1227940, मतदान 655328, मतदान का प्रतिशत 53.37
1998 : कुल मतदाता 1232585, मतदान 798008, मतदान का प्रतिशत 64.741999 : कुल मतदाता 1232833, मतदान 679321, मतदान का प्रतिशत 55.10
2004 : कुल मतदाता 13,88,037, मतदान 757287, मतदान, मतदान का प्रतिशत 54.62009 : कुल मतदाता 1433346, मतदान 629078, मतदान का प्रतिशत 43.89
2014 : कुल मतदाता 1685339, मतदान 974016, मतदान का प्रतिशत 57.802019 : कुल मतदाता 1811980 , मतदान 1042518, मतदान का प्रतिशत 57.16
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है