सभी मतदान केंद्र पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी
सभी मतदान केंद्र पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी
जिले के सभी 2254 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. सीएस डाॅ. अंजना कुमारी ने बताया कि ओआरएस समेत 13 तरह की दवाइयाें का मेडिकल किट भेजा गया है. चोट, लू लगने व बुखार समेत अन्य तरह की दवा है. हर बूथ पर आशा, एएनएम मेडिकल किट लेकर मौजूद रहेंगी. सदर अस्पताल समेत हर प्रखंड के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी क्विक रिस्पांस टीम तैनात है मतदान नहीं कर पायेंगे 900 से अधिक मरीज तबीयत बिगड़ने के बाद मायागंज व सदर अस्पताल में भर्ती 900 से अधिक मरीज मतदान नहीं कर पायेंगे. मायागंज में 754 मरीज भर्ती हैं. शेष मरीज सदर व अन्य पीएचसी में भर्ती है. गुरुवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में 1400 मरीजाें का इलाज हुआ. सार्वजनिक अवकाश के बावजूद शुक्रवार को मायागंज अस्पताल का ओपीडी चलता रहेगा. ——————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है