मतगणना पूरा होने तक अपने टेबल पर डटे रहेंगे अभिकर्ता

मतगणना पूरा होने तक अपने टेबल पर डटे रहेंगे अभिकर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:04 PM

लोकसभा चुनाव के मतों की गणना से एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक अजीत शर्मा ने अपने मतगणना अभिकर्ता के साथ बैठक कर रणनीति तय की. उन्होंने मीटिंग में तय किया कि उनके पास मतगणना केंद्र के अंदर साथ में कौन-कौन जायेंगे. वहीं केंद्र के बाहर कांग्रेस के शिविर में कैसी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाये रखने की बात कही. साथ ही गणना के दौरान सावधानी बरतने को कहा. उन्होंने बताया कि भागलपुर, नाथनगर, पीरपैंती, कहलगांव, गोपालपुर व बिहपुर विधानसभावार काउंटिंग होगी. हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबुल लगे हैं. हर टेबुल पर हमारे मतगणना अभिकर्ता रहेंगे. उसके साथ एक कोऑर्डिनेटर रहेंगे. बैलेट की गणना के लिए अलग से मतगणना अभिकर्ता रहेंगे. जबतक मतगणना पूरी नहीं होती है, अपने जगहों पर डटे रहेंगे. छह बजे सुबह सब केंद्र पर पहुंच जाये. बैठक में विपिन बिहारी यादव डॉ अभय आनंद इबरार अंसारी, तिरुपति नाथ यादव समेत अन्य नेतागण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version