भीषण गर्मी में डटे रहे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता, जीत नहीं मिली तो टूटा दिल
भीषण गर्मी में डटे रहे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता, जीत नहीं मिली तो टूटा दिल
– मतगणना केंद्र राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर के बाहर इंडिया गठबंधन के शिविर में जमे रहे समर्थक
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी परिसर में मंगलवार सुबह आठ बजे से देर शाम तक मतों की गिनती जारी रही. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर इंडिया गठबंधन के शिविर में भी कांग्रेस, राजद, वामदल समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता व नेता दिनभर जमे रहे. शिविर में लगे टीवी स्क्रीन पर देशभर के सीटों के आ रहे रूझान प्रसारित होते रहे. रूझानों को देखकर लोग कभी खुश होकर तालियां बजा रहे थे. जैसे ही रूझान में इंडिया गठबंधन के सीटों की संख्या कम होती. शिविर में खामोशी छा जाती. यहां बैठने वाले कार्यकर्ताओं को गर्मी में दिक्कत न हो. इसके लिए परिसर में चारो तरफ बड़े-बड़े कूलर व कई पंखे लगाये गये थे. बावजूद बाहर से आ रही गर्म हवा के कारण शिविर में उमस का माहौल था. दोपहर दो बजे तक शिविर में लोगों की काफी भीड़ थी. लेकिन 12वें व 13वें राउंड तक जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी की हार नजर आने लगी. कार्यकर्ताओं का उत्साह कम होने लगा. शिविर में धीरे-धीरे भीड़ भी कम होने लगी. शिविर से बाहर निकल रहे कार्यकर्ता राजेश कुमार व संजय ने बताया कि अब क्या कहना है, मेरा दिल ही टूट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है