सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली
वरीय संवाददाता, भागलपुर
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना अंतर्गत कदवा दियारा व प्रतापनगर के छात्रों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया. छात्रों के बीच पक्षियों का हमारे जीवन में महत्व विषय पर चर्चा की गयी. यह दिवस साल में दो बार मई व अक्तूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है. इस बार का थीम है, कीड़े- मकोड़े को बचाएं, पक्षियों को बचाएं. बच्चों को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 250 से ज्यादा स्थानीय व प्रवासी प्रजातियों के पक्षी आस-पास में पायी जाती है. बच्चों को गंगा नदी किनारे के संकटग्रस्त पक्षियों, जैव विविधता व जलीय जीवों की भी जानकारी दी गयी. वहीं खेतों में हानिकारक कीटनाशक का प्रयोग न करने व जैविक खाद का प्रयोग करने को कहा गया. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने, वर्षा जल संचयन की शपथ ली. मौके पर जलज परियोजना के गौरव कुमार, गंगा प्रहरी संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है