विश्व पृथ्वी दिवस : पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
वरीय संंवाददाता, भागलपुर
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना की ओर से सोमवार को जयप्रकाश उद्यान में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. संस्थान के सदस्यों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. वक्ताओं ने कहा कि आज के दिन कोइंटरनेशनल मदर अर्थ डे के नाम से भी जाना जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम ‘प्लैनेट वर्सेज प्लास्टिक’ है. मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खपत को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. वहीं कपड़े व जूट के थैले आदि के प्रयोग पर बल दिया गया. बताया गया कि हर व्यक्ति अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दें. पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले तो हमारी पृथ्वी फलती-फूलती रहेगी. मौके पर जलज परियोजना के क्षेत्र सहायक गौरव कुमार, मां आनंदी संस्था की प्रिया सोनी, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी से वर्तिका समेत कई लोग मौजूद थे.