गंगा में एक साथ दिखे पांच उदबिलाव, बढ़ रही तादाद
गंगा में एक साथ दिखे पांच उदबिलाव, बढ़ रही तादाद- विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन सेंचुरी में उदबिलाव का स्थायी निवास, हो रहा सर्वे
– विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन सेंचुरी में उदबिलाव का स्थायी निवास, हो रहा सर्वे वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन सेंचुरी में इन दिनों विलुप्तप्राय जीव उदबिलाव का एक झुंड देखा जा रहा है. वन प्रमंडल भागलपुर के कर्मियों ने शहर से सटे गंगा नदी में पेट्रोलिंग के दौरान पांच उदबिलाव को विचरण करते देखा. इनमें से तीन छोटे व दो बड़े बदबिलाव हैं. बरारी घाट, इंजीनियरिंग कॉलेज घाट, मीराचक घाट से लेकर सबौर स्थित गंगा तट तक उदबिलाव का स्थायी ठिकाना बना हुआ है. गंगा के किनारे स्थित मीराचक के ग्रामीणों ने बताया कि विगत 15 दिनों से सभी उदबिलाव को गंगा में मछलियों का शिकार करते हुए देखा जा रहा है. यह स्वभाव से काफी शर्मीले हैं. दो बड़े उदबिलाव हर समय तीन बच्चों के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं. नदी किनारे आमलोगों की गतिविधियों को देखते ही तेजी से गहरे पानी की ओर भाग जाते हैं. मामले पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि डॉल्फिन सेंचुरी में उदबिलाव का स्थायी निवास है. इनकी संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. यह गंगा नदी के जैविक संतुलन के लिए अच्छी बात है. उदबिलाव का सर्वे किया जा रहा है. इनकी सुरक्षा को लेकर हर कदम उठाये जा रहे हैं. इधर, गंगा प्रहरी दीपक कुमार ने बताया कि बीते दिनों नाथनगर के एक मुहल्ले में उदबिलाव का रेस्क्यू कर गंगा नदी में वापस छोड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है