वन्य जीव सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चला

वन्य जीव सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चला

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:17 PM

भागलपुर . शहर के जय प्रकाश उद्यान में बुधवार को वन्य जीव सप्ताह के तहत आमलोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया. आम नागरिकों को गंगा नदी के जलीय जीवों जैसे गांगेय डॉल्फिन, कछुआ, मगरमच्छ, घड़ियाल आदि की जानकारी दी. इन जीवों के पर्यावरण में महत्व को बताया गया. लोगों को बताया गया कि जलज परियोजना का थीम अर्थ गंगा को साकार करने के लिए नदी और लोगों को जोड़ना है. स्थानीय समुदाय गंगा प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं. इस वर्ष का थीम है – वन्य जीव और लोगों के बीच सह अस्तित्व. आम लोगों से यह अपील की गयी कि अगर उनके आस पास कोई जलीय जीव, वन्य जीव दिखाई दे तो वन विभाग को सूचित करें. जलज परियोजना के क्षेत्रीय सहायक गौरव कुमार ने बताया कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रति वर्ष अक्तूबर के प्रथम सप्ताह यह कार्यक्रम होता है. मौके पर चंदन कुमार, गंगा प्रहरी मुकेश चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version