जिला स्थापना दिवस पर शनिवार शाम को सदर अस्पताल से एएनएम स्कूल की छात्राओं ने कैंडल मार्च मार्च निकाला. छात्राओं ने घंटाघर व भगत सिंह चौक पर पहुंचकर जिले की उन्नति की कामना की. मार्च में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी, एएनएम स्कूल के प्राचार्य पारितोष कुमार, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू व अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए. ————— आइएमए के स्वास्थ्य शिविर में 75 मरीजों की जांच जिला स्थापना दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया. शिविर में आये 75 लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आंख, कान, नाक, गला इत्यादि की जांच की गयी. वहीं स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी. शिविर में डॉक्टरों ने स्थापना दिवस पर अपनी बात रखी. वहीं जिले में स्वस्थ वातावरण, कूड़ा निस्तारण, पौधारोपण, लू से बचाव की जानकारी, जल-जीवन-हरियाली समेत स्वच्छ भागलपुर व स्वस्थ भागलपुर को साकार करने का संकल्प लिया. शिविर में डॉ प्रो एसएन झा, आइएमए अध्यक्ष डॉ सोमेन कुमार चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ मणि भूषण, पूर्व सचिव डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ शीतल गुप्ता, डॉ संगीता मेहता, डॉ विनय कुमार झा समेत अन्य चिकित्सक शामिल हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है