गर्भवती महिलाओं को भी परिवार नियोजन की जानकारी मिले : डॉ अनुपमा
गर्भवती महिलाओं को भी परिवार नियोजन की जानकारी मिले : डॉ अनुपमा
– जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल में कार्यशाला का आयोजन
– जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हॉल में मंगलवार को संक्रमण से बचाव और परिवार नियोजन सेवाओं को लेकर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के इंचार्ज व कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव और परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं, प्रसव व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन सेवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ. स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग की एचओडी डॉ अनुपमा सिन्हा और सहायक प्रोफेसर डॉ सुधा ने परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में बताया. कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि हर गर्भवती को उसके एएनसी (एंटी नैटल केयर) के दौरान ही परिवार नियोजन पर नियमित परामर्श मिलना चाहिये. ताकि प्रसव के बाद महिलाएं दो बच्चों के बीच कम से कम दो साल का अंतराल बनाये रख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है