Bhagalpur: चार अंगुल जमीन को लेकर आपसी वर्चस्व में किसान को मारी गोली
Bhagalpur: भागलपुर जिले के नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित अमरी बिशनपुर गांव में चार अंगुल जमीन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया.
Bhagalpur: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित अमरी बिशनपुर गांव में चार अंगुल जमीन को लेकर आपसी वर्चस्व में दो पक्षों में जमकर लड़ाई होने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
चार अंगुल जमीन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर गांव में विपिन ठाकुर और पड़ोस के गुरुदेव मंडल, कृष्ण मंडल व अरुण मंडल के बीच मकान बनाने को लेकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. दोनों पक्षों के बीच चार अंगुल जमीन को लेकर एक-दूसरे से ठन गयी थी.
पड़ोसी से मकान बनाने को लेकर पहले भी हुई थी लड़ाई
घायल किसान विपिन ठाकुर ने घटना के संबंध में बताया कि मेरे पड़ोसी से मकान बनाने को लेकर लड़ाई हुई थी. शनिवार की सुबह जब शौच के लिए जा रहा था, तो घात लगाये अर्जुन मंडल ने पीछे से उसे गोली मार दी. इसके बाद तीनों भाई घटनास्थल से फरार हो गये. गोली विपिन ठाकुर की गर्दन में लगी है.
ओड़िशा में मजदूरी करता है अमरी बिशुनपुर गांव निवासी विपिन ठाकुर
बताया जाता है कि अमरी बिशुनपुर गांव निवासी विपिन ठाकुर ओड़िशा में मजदूरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही गांव आया था. वह अपने भाई की शादी से पहले अपना घर बनाना चाहता था. जैसे ही वह घर बनाना शुरू किया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद कई बार मुखिया, सरपंच और पंचों द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. लेकिन, दूसरा पक्ष मापी को मानने से इनकार कर दिया.
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में कराया गया है भर्ती
घायल किसान विपिन ठाकुर को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है. विपिन ठाकुर के अन्य भाई भी मजदूरी करते हैं. घटना के बाद विपिन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.