भागलपुर के किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों की खेती पर सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन एवं बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत तैयार योजनाओं का लाभ उठा कर किसान खेती के लिए अनुदान पा सकते हैं. ये अनुदान 40 प्रतिशत तक होगा.

By Anand Shekhar | August 10, 2024 10:06 PM
an image

Agriculture News: भागलपुर के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब यहां ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी व अंजीर की खेती को उद्यान विभाग बढ़ावा देगा. किसानों को अनुदान भी मिलेगा. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन एवं बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत योजनाएं तैयार की गयी हैं. इस खेती से जिले के किसानों की समृद्धि बढ़ेगी.

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा अनुदान का लाभ

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने बताया कि कृषि विभाग ने पत्र जारी किया है. कृषि विभाग ने योजना के क्रियान्वयन के साथ ही अनुदान की राशि खर्च करने की स्वीकृति भी दे दी है. इतना ही नहीं किसानों की ओर से डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन लेना शुरू हो गया है. किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जायेगा.

आठ हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट की होगी खेती

जिले में आठ हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट की खेती होगी. इसका वित्तीय लक्ष्य वर्ष 2024-25 में 14.40 लाख रुपये का है. इसके पौधरोपण सामग्री की व्यवस्था किसानों द्वारा खुद की जायेगी. सहायता अनुदान इकाई लागत का 40 प्रतिशत रुपये तीन किस्तों में दिया जायेगा. स्ट्रॉबेरी विकास योजना के तहत जिले में इसका क्षेत्र विस्तार तीन हेक्टेयर में होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, भागलपुर, गया और पटना में नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

पैकेजिंग के लिए डिब्बों का होगा वितरण

इसकी पैकेजिंग के लिए 37,500 कूट का डब्बा और तीन लाख प्लास्टिक का छोटा डिब्बा का वितरण किया जायेगा. इस पर 14.73 लाख रुपये की लागत आयेगी. अधिकतम दो हेक्टेयर तक खेती करने वालों को कृषि विभाग लाभ देगा. दो हेक्टेयर में अंजीर की खेती का लक्ष्य है.

ये भी देखें: कोलकाता में डॉक्टर से हुई दरिंदगी

Exit mobile version